आईपीएल (IPL) 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन आयोजित हुआ। इस ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाई और कुछ को खरीदने में कामयाब भी रहे, वहीं कुछ को निराशा भी हाथ लगी। ऑक्शन में कुल 80 खिलाड़ियों पर बोली लगी और इंग्लैंड (England Cricket Team) के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) सबसे महंगे बिके, जिन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने खेमे में जोड़ा। पंजाब ने कई खिलाड़ियों को खरीदा और अपनी टीम को मजबूत प्रयास किया। यह टीम पहले सीजन से लीग का हिस्सा है लेकिन अभी तक ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं जमा पाई है। आगामी सत्र से पहले टीम ने कप्तानी के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया और इस उम्मीद के साथ पैसे भी खर्च किये कि ट्रॉफी का सूखा खत्म होगा।
ऑक्शन में पंजाब 32.2 करोड़ की राशि के साथ मैदान में उतरी थी और कुछ महंगी खरीद भी की। टीम ने सैम करन को ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए 18 करोड़ 50 लाख लाख की राशि में खरीदा। इस टीम ने ऑक्शन में कुल 6 खिलाड़ी खरीदे और 12 करोड़ 20 लाख रुपये बचाये भी।
करन के अलावा टीम ने सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, विद्वथ कावेरीप्पा और मोहित राठी को खरीदा। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों को बेस प्राइस ही पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा।
पंजाब किंग्स के स्क्वाड में कुल 22 खिलाड़ी शामिल हैं और टीम की कप्तानी अनुभवी शिखर धवन संभालेंगे।
आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, बलतेज ढांडा, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरीप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।