Womens ODI World Cup final will be held in Mullanpur: क्रिकेट जगत में इस वक्त आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है। इस मेगा टी20 लीग के 18वें सीजन के रोमांच के बीच इसी साल महिला क्रिकेट के महाकुंभ पर किसी का ध्यान नहीं है। लेकिन आईपीएल के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जहां इस महाकुंभ के फाइनल मैच के वेन्यू पर मुहर लग गई है।
मुल्लानपुर में होगा वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल
जी हां... आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत में किया जा रहा है। जहां इस मेगा इवेंट की शुरुआत इसी साल 29 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। करीब 1 महीने तक होने वाले इस इवेंट के फाइनल मैच के वेन्यू के रूप में मोहाली के मुल्लानपुर के महाराजा यदविंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को चुना है। जहां इस इवेंट का ग्रैंड फिनाले होगा।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए मुल्लानपुर के अलावा अन्य स्थानों की बात करें तो इसमें विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, रायपुर और इंदौर को रखा गया है। ये वर्ल्ड कप इन 5 स्थानों पर खेला जाएगा। इनमें से विशाखापट्टनम को छोड़कर अन्य किसी भी वेन्यू ने अब तक इंटरनेशनल वुमेंस क्रिकेट मैचों की मेजबानी नहीं की है। इंदौर में महिला इंटरनेशनल मैचों का आयोजन जरूर किया गया है। लेकिन वो नेहरु क्रिकेट स्टेडियम में हुए हैं। जब से होल्कर स्टेडियम का निर्माण हुई है यहां मैच नहीं खेले गए हैं।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की बात करें तो इसमें मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया महिला टीम, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने पहले से ही क्वालीफाई कर लिया है। तो वहीं अन्य बचे 2 स्थानों के लिए महिला विश्व कप क्वालीफायर राउंड होने हैं जो 9 अप्रैल से पाकिस्तान के लाहौर में होंगे। और वहां बेस्ट 2 टीमें इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफिकेशन टिकट हासिल कर लेंगी।
भारत में 2013 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट 2022 जैसा होगा और इसमें फाइनल सहित कुल 31 मैच खेले जाएंगे। अगर इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम क्वालीफाई करती है तो उनके मैचों को लेकर पीसीबी-बीसीसीआई आईसीसी के साथ मिलकर न्यूट्रल वेन्यू पर बात करेंगी। जिसके लिए यूएई या श्रीलंका हो सकता है।