IPL 2023 में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी तक अपनी चोट से रिकवरी नहीं कर पाने के कारण एक्शन में नहीं दिखे हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड और पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का नाम भी शामिल है। माना जा रहा था कि वह शुरूआती एक-दो मैचों के बाद टीम से जुड़ जायेंगे लेकिन अभी तक वह भारत नहीं आये हैं और टीम कल जब गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से मुकाबले खेल रही थी, तब वह ओल्ड ट्रैफर्ड में मौजूद थे।
पंजाब किंग्स को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि यह इंग्लिश खिलाड़ी निश्चित रूप से कब टीम से जुड़ेगा। क्रिकबज से बात करते हुए टीम के एक अधिकारी ने बताया,
वह अगले सप्ताह यहां आएंगे।
ईसीबी और लंकाशायर से मिली जानकारी के मुताबिक, लिविंगस्टोन को एक सप्ताह से अधिक समय लगेगा और उनका आगमन अप्रैल के मध्य के आसपास ही हो सकता है।
ईसीबी के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया,
वह अप्रैल के मध्य में आने वाले हैं। वह अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। वह अभी भी चोट पर अपने रिहैब के माध्यम से काम कर रहे हैं। वह वर्तमान में ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने रिहैब पर काम कर रहे हैं। वह 15 अप्रैल के आसपास भारत में होंगे, निश्चित तारीख स्पष्ट नहीं है।
पंजाब किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी हैं लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी में वो लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी की है। वहीं गेंदबाजी में भी वो अहम योगदान देते हैं। आईपीएल 2022 में भी लिविंगस्टोन ने कुछ धमाकेदार पारियां खेली थी, साथ ही गेंद के साथ भी अहम मौकों पर विकेट चटकाने का काम किया था। पिछले आईपीएल सीजन इंग्लिश ऑलराउंडर ने 14 मैचों में 182 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाये थे और गेंदबाजी में छह विकेट भी हासिल किये थे।