आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स टीम (Punjab Kings) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स की टीम अपने स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) को अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सैम करन उस हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए जैसा उनसे उम्मीद थी और इसी वजह से पंजाब किंग्स की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है।
आईपीएल ऑक्शन के दौरान सैम करन के लिए काफी महंगी बोली लगी थी। करन आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे और उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की राशि के साथ खरीदा था। ऑक्शन से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि करन पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है और हुआ भी ठीक ऐसा ही। ज्यादातर टीमों ने इस खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल करने की दिलचस्पी दिखाई। लेकिन अंत में पंजाब ने बड़ा दांव लगाते हुए, बाजी मार ली। हालांकि सैम करन उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए। ज्यादातर मुकाबलों में वो फ्लॉप रहे।
सैम करन को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा के मुताबिक सैम करन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से रिलीज भी किया जा सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
आपको ये समझना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है। कई बार एक प्लेयर आता है और उसे खरीदने के लिए आप काफी महंगी बोली लगाते हैं। निश्चित तौर पर उसके टैलेंट को देखते हुए लेकिन शायद आप पूरी तरह से ये आंकलन नहीं कर पाए कि वो आपकी टीम में कहां पर फिट बैठते हैं। सैम करन इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।
आपको बता दें कि सैम करन ने आईपीएल 2023 के दौरान 14 मैचों में केवल 10 ही विकेट लिए थे और वो काफी महंगे भी साबित हुए थे।