Preity Zinta praised Shreyas Iyer and Virat Kohli: पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा अपने सौम्य व्यवहार की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं, फैंस उनके व्यवहार की खूब तारीफ करते हैं। वहीं मैदान पर अक्सर देखा जाता है कि प्रीति जीत-हार के बावजूद लगातार अपनी टीम को चीयर करती हैं। साथ ही विपक्षी खिलाड़ियों के साथ भी बातचीत करती हैं। आईपीएल 2025 के बीच प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन किया।
उन्होंने लिखा, “लगता है कि ये #pzchat (प्रीति जिंटा चैट) के लिए एकदम सही दिन है! क्या आप किसी खास विषय पर बात करना चाहेंगे या चैट क्रिकेट पर केंद्रित होनी चाहिए क्योंकि आईपीएल चल रहा है?” फिर क्या फैंस को तो मौका मिल गया उनसे तमाम सवाल पूछने का, जिसका जो मन आया उसने वो सवाल प्रीति जिंटा से किया। उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ तो की ही, इसी के साथ विराट कोहली के भी तारीफ के भी पुल बांधे।
प्रीति जिंटा ने विराट कोहली को मोबाइल पर क्या दिखाया था?
एक फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा कि आप विराट कोहली सर से क्या बात कर रही थीं? दरअसल आरसीबी और पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान प्रीति जिंटा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रीति, कोहली को मोबाइल पर कुछ दिखा रही थी। उसका जिक्र करते हुए फैन के सवाल पर प्रीति ने बताया, "हम एक-दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बात कर रहे थे! समय बहुत तेजी से भागता है। जब मैं 18 साल पहले पहली बार विराट से मिली थी, तब एक्साइटेड यंग मैन थे जिसमें टैलेंट भरा हुआ था - आज भी उनमें उतना ही जोश है और वह एक आइकन और बहुत प्यारे पिता हैं।"
मेरी एकमात्र पसंद थे श्रेयस अय्य र- प्रीति जिंटा
एक अन्य फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा कि श्रेयर के बारे में आपकी क्या राय है? वह कैसे इंसान और कप्तान हैं?’ प्रीति ने जवाब देते हुए कहा, "श्रेयस बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और एक बेहतरीन कप्तान हैं। एक खिलाड़ी के रूप में उनका नजरिया बहुत ही एग्रेसिव होता है, लेकिन बातें बहुत प्यारी-प्यारी करते हैं।। हम बहुत खुश हैं कि वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। वह नीलामी में आकर मेरी टीम में शामिल हुए क्योंकि पंजाब किंग्स के कप्तान के रुप में श्रेयस अय्यर मेरी एकमात्र पसंद थे।"