Punjab Kings part ways with Sanjay Bangar and Trevor Bayliss: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स एक नए अंदाज में नजर आने को तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बनाया था, वहीं अब ट्रेवर बेलिस और संजय बांगर की विदाई कर दी है। बेलिस को पंजाब किंग्स में हेड कोच की भूमिका मिली हुई थी, जबकि बांगर क्रिकेट डेवलपमेंट के हेड थे। अब इन दोनों ही से पंजाब किंग्स ने अपना नाता तोड़ लिया है। जानकारी मिल रही है कि यह फैसला हाल ही में फ्रेंचाइजी बोर्ड ने लिया है, जिसमें प्रीति जिंटा और नेस वाडिया समेत चार सह-मलिक शामिल हैं।
पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलिस और संजय बांगर को हटाया
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस ने पंजाब किंग्स की कोचिंग की जिम्मेदारी आईपीएल 2023 से संभाली थी और दो सीजन तक टीम के साथ रहे। हालांकि, उनके मार्गदर्शन में पंजाब की टीम एक भी बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची, वहीं हालिया सीजन में नौवें स्थान पर रही थी। रिकी पोंटिंग की नियुक्ति के बाद, बेलिस का जाना तय माना जा रहा था लेकिन संजय बांगर की विदाई थोड़ा हैरान करने वाली रही। संजय ने पहले पंजाब किंग्स के हेड कोच के रूप में काम किया और बीच में टीम इंडिया के साथ जुड़ने के कारण फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद, 2023 में उन्होंने फिर से पंजाब किंग्स में वापसी की।
पंजाब किंग्स को होगी नए कप्तान की तलाश
आईपीएल 2025 के लिए रिकी पोंटिंग के सामने सबसे बड़ी चुनौती खिलाड़ियों के रिटेंशन और फिर कप्तान चुनने की होगी। बीसीसीआई की तरफ से जल्द ही मेगा ऑक्शन के नियमों की घोषणा हो सकती है। वहीं, पंजाब किंग्स शायद कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने को देखेगी और ज्यादातर रिलीज किए जा सकते हैं। हालिया सीजन में टीम की कमान शिखर धवन ने संभाली थी, जो अब संन्यास ले चुके हैं। वहीं धवन की चोट के कारण सैम करन ने कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई थी। हालांकि, करन को कप्तान बनाए जाने की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में नए कप्तान की तलाश में भी होगी।