IPL Retention 2025 for Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले रिटेंशन लिस्ट से पर्दा हट गया है। जिसमें सभी टीमों ने आज यानी 31 अक्टूबर की डेडलाइन तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। जिसमें पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पंजाब की फ्रेंचाइजी ने युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी शशांक सिंह और प्रभसिरमन सिंह पर दांव लगाया है।
आईपीएल के इतिहास में अब तक 17 साल से खिताब की तलाश कर रही पंजाब किंग्स ने एक बार फिर से अपनी टीम में बदलाव का फैसला किया। उन्होंने बड़े-बड़े नामों को दरकिनार करते हुए पिछले साल सनसनी मचाने वाले युवा बल्लेबाज शशांक सिंह और पंजाब के लोकल बॉय विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करने का फैसला किया।
पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को किया रिटेन
पंजाब किंग्स ने इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों को करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जिसमें शशांक सिंह को 5.5 करोड़ रुपये तो वहीं प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं अब उनके पर्स में 110.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि बची है। वो अब अगले महीने संभावित दिख रहे मेगा ऑक्शन में एक बड़े पर्स वेल्यू के साथ ऑक्शन टेबल पर उतरेगी। जहां उनकी नजरें देश-विदेश के कई छोटे-बड़े सितारों पर होगी।
अब मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स करेगी बड़े खिलाड़ियों को टारगेट
आईपीएल की इस फ्रेंचाइंजी की तरफ से सबसे हैरानी वाला फैसला ये रहा कि उन्होंने अर्शदीप सिंह जैसे बड़े स्टार तेज गेंदबाज को अपने साथ नहीं किया। अर्शदीप सिंह को रिटेन प्लेयर की लिस्ट में माना जा रहा था। इनके अलावा पंजाब के लिए पिछले सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे सैम करन को भी भाव नहीं दिया। तो साथ ही कगिसो रबाडा और जितेश शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी छोड़ने का फैसला किया।
अब पंजाब किंग्स की नजरें आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर जा टिकी है, जहां वो कुछ बड़े नामों पर दांव खेल सकते हैं, तो सबसे ज्यादा उनकी नजरें कप्तान के विकल्प पर होगी। लेकिन इतना तो तय है कि पंजाब किंग्स एक बार फिर से नए कप्तान और कई नए चेहरों के साथ नजर आने वाली है।