Punjab Kings, IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम पिछले 17 सीजन से आईपीएल का हिस्सा बनी हुई है, लेकिन अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। 18वें सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया। कोच बनने के बाद अब पोंटिंग अपनी सहयोगी स्टाफ मेंबर्स की टीम को बनाने में जुट गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पोटिंग ने जेम्स होप्स को टीम में शामिल किया है।
जेम्स होप्स पंजाब किंग्स के साथ जुड़े
बता दें कि होप्स ने पोंटिंग के साथ दिल्ली कैपिटल्स में उनके कार्यकाल के दौरान काम किया था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आईपीएल के उद्घाटन सीजन में बतौर खिलाड़ी पंजाब की टीम का हिस्सा रहा था। दिल्ली कैपिटल्स होप्स का कार्यकाल बढ़ाकर उन्हें अपने साथ बनाए रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला लिया।
होप्स के पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने से अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट का पत्ता कटने के संकेत मिल रहे हैं, जिन्होंने 2023 और 2024 सीजन के लिए ट्रेवर बेलिस के तहत टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था।
ब्रैड हैडिन बने रहेंगे फ्रेंचाइजी का हिस्सा
इसके अलावा पोंटिंग ने ब्रैड हैडिन को भी टीम में बनाए रखने का फैसला किया है, जो पिछले कुछ सालों से फ्रेंचाइजी के साथ सहायक कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। वह फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कोच के तौर पर अपनी भूमिका जारी रखेंगे। पंजाब किंग्स के हेड कोच ने भारत के पूर्व स्पिनर और मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी को भी फ्रेंचाइजी के साथ बरकरार रखा है। जोशी पिछले कुछ सीजन से पंजाब की फ्रेंचाइजी के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं।
हालांकि, संजय बांगड़ ने टीम का साथ छोड़ दिया है। उनका कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का था, लेकिन उन्होंने समझौता करके बीच में भी पद को छोड़ दिया। फ्रैंचाइजी ने कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों को बरकरार रखा है, जिसमें एड्रियन ले रॉक्स (एस एंड सी कोच) और एंड्रयू लीपस (फिजियो) के नाम शामिल हैं।
अब पोंटिंग के लिए अगली चुनौती उन खिलाड़ियों को चुनने की होगी, जिन्हें फ्रेंचाइजी को ऑक्शन से पहले रिटेन और रिलीज करना है। रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है।