पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL) के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की। अपनी इस जीत के साथ ही पंजाब ने एक जबरदस्त आंकड़ा बना दिया है। दरअसल 2017 के सीजन से लेकर अभी तक पंजाब की टीम ने आईपीएल के अपने पहले मैच में 7 बार जीत हासिल की है सिर्फ एक ही मैच हारा है और वो भी उन्हें सुपर ओवर में हार मिली थी।
पंजाब किंग्स ने सीजन के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में बने नए स्टेडियम में आयोजित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर बनाया। इस टार्गेट को पंजाब किंग्स ने 20वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सैम करन और लियम लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स के लिए काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। सैम करन ने 47 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंद पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली।
पंजाब किंग्स 8 में से केवल एक ही पहला मैच हारी है
पंजाब किंग्स के नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड अब दर्ज हो गया है। पिछले आठ सीजन से सिर्फ एक मुकाबले के अलावा वो अपना पहला मैच कभी नहीं हारे हैं। इसकी शुरुआत 2017 से हुई थी और तबसे लेकर अभी तक पंजाब ने आईपीएल में अपने पहले मैच में काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। सिर्फ एक सीजन 2020 में वो सुपर ओवर में हार गए थे। ये मुकाबला टाई रहा था लेकिन सुपर ओवर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
आपको बता दें कि पंजाब की टीम चाहेगी कि अपने इस विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखें और लगातार दूसरा मैच भी जीतें।