आईपीएल (IPL) में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। अब तक दोनों ही टीमों ने 7-7 मैच खेले हैं। दिल्ली ने 5 और पंजाब ने 3 मैचों में जीत हासिल की है। पंजाब की टीम तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीँ दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे नम्बर पर है।
पंजाब के लिए केएल राहुल फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन अन्य बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा। दिल्ली के लिए ओपनिंग स्लॉट से लेकर मध्यक्रम तक हर बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और तालिका में यह प्रदर्शन दिखता भी है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी की दृष्टि से देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल में कुल 27 मैच हुए हैं। पंजाब ने 15 और दिल्ली ने 12 मैचों में जीत हासिल की है।
संभावित एकादश
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, झाई रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पन्त, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, आवेश खान।
पिच और मौसम की जानकारी
पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है, लेकिन दूसरी पारी में ओस एक फैक्टर बन जाता है और गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। 170 रन का स्कोर काफी अच्छा माना जा सकता है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास रहेगा। वर्षा की संभावना कम है और बिना किसी रूकावट के मैच पूरा होने की संभावना है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएँगे।