पंजाब किंग्स को आईपीएल में होगा सबसे ज्यादा नुकसान, पूर्व क्रिकेटर ने बताया बड़ा कारण

इंग्लैंड के कई खिलाड़ी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं
इंग्लैंड के कई खिलाड़ी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं

आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के दौरान इंग्लैंड के कई खिलाड़ी जल्द ही टूर्नामेंट छोड़कर वापस स्वदेश लौट सकते हैं। खबरों के मुताबिक एशेज सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लिश क्रिकेटर्स आईपीएल से जल्द वापस जा सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो फिर पंजाब किंग्स की टीम को इससे काफी ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि उनकी ही टीम में इंग्लैंड के ज्यादा खिलाड़ी हैं।

दरअसल बेन स्टोक्स ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो शायद आईपीएल 2023 में पूरे सीजन के लिए उपलब्ध ना रहें। बेन स्टोक्स के मुताबिक वो आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहते हैं ताकि इसमें जीत हासिल करके एशेज सीरीज में कॉन्फिडेंस के साथ उतरा जाए।

पंजाब किंग्स टीम के ऊपर पड़ेगा बड़ा असर - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर इंग्लैंड के और भी खिलाड़ी जल्दी आईपीएल से जाते हैं तो फिर पंजाब किंग्स को काफी नुकसान होगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर इंग्लैंड के ये सभी खिलाड़ी जल्दी वापस जाने का फैसला करते हैं तो फिर दिक्कतें आ सकती हैं। पंजाब किंग्स को काफी नुकसान होगा क्योंकि उनके पास सबसे ज्यादा इंग्लिश खिलाड़ी हैं। पंजाब के पास सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरेस्टो जैसे दिग्गज हैं। अगर ये तीनों ही खिलाड़ी चले गए तो फिर टीम काफी नीचे आ जाएगी। सैम करन काफी महंगे दाम में बिके थे। वहीं लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरेस्टो पंजाब किंग्स के प्लान का एक अहम हिस्सा हैं। अगर दोनों ही टीम में नहीं रहे तो फिर टीम अचानक काफी कमजोर हो जाएगी क्योंकि आपने इनका बैकअप नहीं रखा है।

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के पास इस सीजन केवल सात ही ओवरसीज प्लेयर हैं। जिसमें इंग्लैंड के इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, भानुका राजपक्षा और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment