भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 4 देशों के बीच क्वाडरैंगुलर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 69 रन से हराया। वहीं जिम्बाब्वे ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर रही।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए और दिव्यांश सक्सेना 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान प्रियम गर्ग मात्र 2 रन ही बना सके। महज 13 रन तक ही भारतीय टीम ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। यहां से तिलक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 164 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। तिलक वर्मा ने 70 रन बनाए और ध्रुव जुरेल ने 101 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। आखिर में सिद्धेश वीर ने सिर्फ 37 गेंद पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 259/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए बताया सरप्राइज पैकेज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने सिर्फ 93 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। जैक लेस ने 52 और जोनाथन बर्ड ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 43.1 ओवर में 190 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से अथर्व अंकोलेकर ने 9 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 49 ओवर में 198 रन बनाकर सिमट गई। मिल्टन शुम्बा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जिम्बाब्वे ने इस लक्ष्य को 49.3 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेंदबाजी के बाद मिल्टन शुम्बा ने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की और 50 रनों की शानदार पारी खेली।