भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सरप्राइज पैकेज बताया है। कोहली ने कहा कि ये गेंदबाज एक सरप्राइज पैकेज साबित हो सकता है।
कई भारतीय गेंदबाज इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं और इसी वजह से टीम को बैकअप गेंदबाज तैयार रखने पड़ेंगे, ताकि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोई दिक्कत ना आए। भुवनेश्वर कुमार जहां अपनी स्पोर्ट्स हार्निया की वजह से लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं तो दीपक चाहर भी चोटिल चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह भी हाल ही में चोट से उबर कर वापस लौटे हैं।
ये भी पढ़ें:एम एस धोनी शायद जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं-रवि शास्त्री
विराट कोहली ने कहा कि आपको ऐसे गेंदबाज की तलाश करनी होगी, जो इन्हीं खिलाड़ियों की तरह गेंदबाजी करता हो और उसके पास वैसी ही स्किल हो। मुझे लगता है कि एक ऐसा गेंदबाज है जो अपनी गति और बाउंस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हो सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर प्रारूप में इस तरह के गेंदबाजों से काफी सहूलियत मिलती है। वर्ल्ड कप को देखते हुए हमारे पास कई विकल्प हैं।
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं और वहां पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 2 आईपीएल खेले हैं और 14 विकेट चटकाए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा के पास गति है।