Quadrangular U19 Series: भारत ने पहले यूथ वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराया

भारत vs दक्षिण अफ्रीका
भारत vs दक्षिण अफ्रीका

भारत ने 4 देशों के बीच खेली जा रही क्वाडरैंगुलर अंडर-19 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर-19 टीम ने कप्तान प्रियम गर्ग के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम 9 विकेट पर 198 रन ही बना पाई। प्रियम गर्ग को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 29 रन तक ही 2 बड़े झटके लग गए। दिव्यांश सक्सेना 7 और यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से प्रियम गर्ग और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। 120 के स्कोर पर तिलक वर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए भी प्रियम गर्ग ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर 104 रनों की शानदार साझेदारी की। गर्ग 110 रनों की पारी खेलकर आउट हुए और ध्रुव ने 65 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहले 12.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर सधी हुई शुरुआत की। 24वें ओवर तक स्कोर 83/2 था लेकिन 91 रन पर तीसरा झटका लगने के बाद मेजबान टीम की पारी लड़खड़ा गई और उन्होंने 128 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम स्कोर के आस-पास भी नहीं पहुंच सकी। भारत की तरफ से सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

वहीं एक और मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 2 रन से हराया। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 204 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 41 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई और महज 2 रन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

संक्षिप्त स्कोर

भारत अंडर 19: 264/5, दक्षिण अफ्रीका अंडर 19: 198/9

न्यूजीलैंड अंडर 19: 204/9, जिम्बाब्वे अंडर 19: 202/10