शुक्रवार (18 अप्रैल) को रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आयरलैंड (IND vs IRE) के विरुद्ध अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। हालाँकि, मैच में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। आईपीएल (IPL) 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी ताम को एक यादगार जीत दिलाई थी। इस मैच के बाद वह मैदान के अंदर और बाहर खूब फेमस हुए। इस कड़ी में चर्चित टीवी शो 'केबीसी' में उनसे जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसके बाद रिंकू फिर चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री सैयामी खेर अपनी नई फिल्म 'घूमर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के दौरान ये दोनों स्टार 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में पहुंचे। इसी बीच शो में इन दोनों से क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सैयामी और अभिषेक से 6 लाख 40 हजार के की धनराशि वाला रिंकू सिंह से जुड़ा सवाल पूछा जो कि इस प्रकार था, 'कोलकाता नाइटराइडर्स के किस बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 के एक मैच में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े?' चार ऑप्शन दिए गए थे, जिसमें आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर के नाम शामिल थे।
फैंस ने सोशल मीडिया पर इस सवाल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पर सैयामी ने बिल्कुल सही जवाब देते हुए रिंकू का नाम लिया और 6 लाख 40 हजार रूपये जीत लिए।
आईपीएल 2023 के 13वें मैच में रिंकू सिंह ने जड़े थे लगातार 5 छक्के
गौरतलब है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ये कारनामा आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में किया था। मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 204 रन बनाये थे। इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी। रिंकू सिंह ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए यश दयाल के ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर एक के बाद एक पांच छक्के जड़ दिए थे और मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया था।