पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल के ऊपर टी20 वर्ल्ड कप को तरजीह मिलना चाहिए और उसका आयोजन होना चाहिए। इंजमाम उल हक ने कहा कि अगर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं हुआ और आईपीएल का आयोजन हुआ तो इस पर सवाल जरुर खड़े होंगे।
इंजमाम उल हक ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि प्राइवेट टी20 लीग को उतना महत्व नहीं देना चाहिए। इंटरनेशनल मैचों का आयोजन पहले होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आईपीएल का आयोजन हो सकता है तो फिर टी20 वर्ल्ड कप क्यों नहीं हो सकता है।
इस तरह की बातें चल रही हैं कि टी20 वर्ल्ड कप की तारीखें आईपीएल के साथ टकरा रही हैं और इसी वजह से इसका आयोजन नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड काफी मजबूत है और आईसीसी में उसकी काफी पहुंच भी है। अगर ऑस्ट्रेलिया ये कहती है कि कोरोना वायरस के कारण हम टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं कर सकते हैं तब तो ये ठीक है लेकिन अगर उसी समय किसी प्राइवेट लीग का आयोजन होता है तो फिर सवाल जरुर खड़े होंगे। अगर भारतीय बोर्ड 8 टीमों के बीच टूर्नामेंट का आयोजन करा सकता है तो फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उसी तरह के इवेंट का आयोजन क्यों नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़ें: पैट कमिंस का बड़ा बयान, कहा आईपीएल में रिकॉर्ड पैसे मिलने के बावजूद लाइफ में ज्यादा बदलाव नहीं आया
इंजमाम उल हक ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट को ज्यादा महत्व मिलना चाहिए
इंजमाम उल हक ने आगे ये भी कहा कि जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट है वो पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर युवा खिलाड़ियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।
टी20 लीग की बजाय इंटरनेशनल क्रिकेट पर ज्यादा फोकस होना चाहिए। नहीं तो फिर जो युवा खिलाड़ी हैं वो इंटरनेशनल मैचों की बजाय टी20 लीग पर ज्यादा ध्यान देंगे। मैंने ये भी सुना है कि एशिया कप को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि इसकी तारीख किसी और इवेंट से टकरा रही है। आईसीसी, एशियन क्रिकेट काउंसिल और अन्य सभी सदस्य देशों को बैठकर ये कड़ा संदेश देना चाहिए कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट उनकी पहली प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को मिला था भारतीय टीम की कोचिंग का ऑफर लेकिन फैमिली की वजह से किया इंकार-सीओए