पाकिस्‍तान सुपर लीग में प्रमुख टीम पहली बार अपने होमग्राउंड पर मैच खेलेगी

क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम पहली बार अपने होमग्राउंड पर खेलेगी
क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम पहली बार अपने होमग्राउंड पर खेलेगी

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने क्वेटा के बुगती स्‍टेडियम को उन स्‍थानों की लिस्‍ट में शामिल किया है, जो पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के मैचों का आयोजन करेगा। पीएसएल का आठवां संस्‍करण 13 फरवरी से 19 मार्च तक खेला जाएगा, जिसके मुकाबले पांच स्‍थानों- लाहौर, कराची, मुल्‍तान, रावलपिंडी और क्‍वेटा में खेले जाएंगे।

बलूचिस्‍तान की राजधानी क्‍वेटा में पहली बार पाकिस्‍तान सुपर लीग के मैच खेले जाएंगे। यहां 1996 में एकमात्र वनडे मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे को तीन विकेट से हराया था।

पीसीबी चेयरमैन के पद से हटाए गए रमीज राजा से जिम्‍मेदारी लेने वाली नई गठित 14 सदस्‍यीय प्रबंधन समिति ने पीएसएल स्‍थानों को बढ़ाने का फैसला लिया। 2023 सीजन के लिए पहले चार स्‍थान ही शामिल थे।

पीसीबी की प्रबंधन समिति के अध्‍यक्ष नजम सेठी ने कहा, 'मैं खुश हूं कि पाकिस्‍तान सुपर लीग लांच करने के सात साल बाद, आज मैं घोषणा करता हूं कि क्‍वेटा में बुगती स्‍टेडियम प्रतिष्ठित इवेंट के लिए हमारा पांचवां स्‍थान होगा। बुगती स्‍टेडियम क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स का होमग्राउंड है और हमें अभी भी वो पल याद है जब ग्लैडिएटर्स ने 2019 में टूर्नामेंट जीतकर शहर की यात्रा की थी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'क्वेटा के जुनूनी क्रिकेट फैंस लंबे समय से अपने यहां हाई-प्रोफाइल क्रिकेट देखना चाहते थे और मैं संतुष्‍ट हूं कि पीएसएल 8 को हम उनके दरवाजें तक ले जा रहे हैं। मैंने बलूचिस्‍तान प्रांत के अधिकारियों से पहले ही इस बारे में बातचीत कर ली है, जिन्‍होंने मुझे पूर्ण समर्थन सुनिश्चित किया है।'

क्वेटा 1954 से घरेलू क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन ढांचे और सुरक्षा स्थिति में कमी के कारण इसे नजरअंदाज किया जा रहा था। पाकिस्‍तान के समान बलूचिस्‍तान में क्रिकेट लोकप्रिय नहीं है। इतिहास के पन्‍ने खंगाले तो प्रांत के केवल एक खिलाड़ी शोएब खान ने पाकिस्‍तान के लिए खेला। उन्‍होंने 2008 में कनाडा में चतुष्‍कोणीय सीरीज में चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment