पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफ़ीज़ (Mohammed Hafeez) एक बार फिर से पाकिस्तान सुपर लीग में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। 42 वर्षीय को क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने आठवें सीजन के लिए रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है। हफ़ीज़ को ड्राफ्ट के दौरान किसी भी टीम ने नहीं चुना था लेकिन अहसान अली घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनके स्थान पर क्वेटा ने पाकिस्तान ऑलराउंडर को शामिल किया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के आने से निश्चित तौर पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अनुभव के मामले में काफी फायदा मिलेगा। हालाँकि, हफ़ीज़ को प्लेइंग XI में मौका मिलेगा या नहीं, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
हफीज ने पिछले साल मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ लाहौर कलंदर्स के पीएसएल खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में 46 गेंदों पर 69 रन बनाए, फिर गेंद से अपने चार ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वह तब से बांग्लादेश में ढाका प्रीमियर डिवीजन और कश्मीर प्रीमियर लीग में खेले हैं, लेकिन उनका करियर प्रभावी रूप से खत्म होता दिखाई दे रहा था और वो एक न्यूज़ चैनल पर एक्सपर्ट के रूप में भी नजर आये थे।
हफीज ने दिसंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और पाकिस्तान 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे में उनसे आगे बढ़ गया था। लेकिन 2020 में टी20 टीम में वापसी के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, और उस साल सबसे ज्यादा रन भी बनाये। उन्होंने शुरू में घोषणा की थी कि 2020 टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के लिए उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को 2021 तक बढ़ा दिया गया था। उन्होंने पिछले साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रदर्शन पिछले तीन सीजन में कुछ खास नहीं रहा है और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुँच पाई है। इस सीजन टीम का पहला मुकाबला बुधवार को मुल्तान सुल्तांस से है।