क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Queta Gladiators) ने कथित तौर पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन से पहले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को कप्तानी से हटाने का फैसला लिया है। जियो न्यूज के मुताबिक मालिक नदीम ओमर (Nadeem Omar) ने कहा कि अहमद लीडरशिप रोल से ब्रेक लेना चाहते हैं और हेड कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) व टीम प्रबंधन ने नए कप्तान का फैसला किया।
नदीम ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा, 'सरफराज कप्तानी से ब्रेक चाहते हैं। नए हेड कोच शेन वॉटसन फैसला लेने में हैं कि नया कप्तान कौन होगा और इसके लिए वो टीम प्रबंधन से सलाह ले रहे हैं।'
सरफराज अहमद पीएसएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 80 मैचों में 38 जीत दिलाई। अहमद की कप्तानी में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने तीन फाइनल खेले। क्वेटा ने 2019 में पहली बार पीएसएल खिताब जीता। वैसे, सरफराज अहमद ने 68 पारियों में 123.80 के स्ट्राइक रेट से 1503 रन बनाए, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने विकेट के पीछे से 49 शिकार किए, जिसमें 11 स्टंपिंग्स और 38 कैच शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो और पाकिस्तान के सउद शकील कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं, जो सरफराज अहमद की जगह ले सकते हैं।
याद दिला दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन की शुरुआत 17 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन चार शहर- रावलपिंडी, मुल्तान, लाहौर और कराची में होगा।
पीएसएल दो चरणों में होगा। 17 फरवरी से 27 फरवरी तक मुल्तान और लाहौर में 14 मैच खेले जाएंगे। दूसरा चरण रावलपिंडी का होगा, जहां 28 फरवरी से 12 मार्च तक 16 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल कराची में खेला जाएगा। गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स 17 फरवरी को उद्घाटन मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना करेगी। वहीं, क्वेटा ग्लेडिएटर्स अपने अभियान की शुरुआत 18 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में करेगी।