LSG के बल्लेबाज की जोरदार पारी; टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, मोहम्मद आमिर को मिली निराशा

Barbados Royals v  Antigua & Barbuda Falcons - Men
बारबाडोस रॉयल्स की विजयी अभियान जारी है

Rajasthan Royals franchise completes hat-trick of wins CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स को डकवर्थ लुईस मेथड की मदद से 10 रन से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले खेलते हुए बारबुडा फालकन्स की टीम ने 20 ओवर में 176/5 का स्कोर बनाया था, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 14.3 ओवर में 127/3 का स्कोर बना लिया था लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर मुकाबला संभव नहीं हो पाया। डकवर्थ लुईस मेथड के तहत बारबाडोस रॉयल्स पार स्कोर से आगे थी और इसी वजह से उसे विजेता घोषित कर दिया गया। क्विंटन डी कॉक को (30 गेंद 48 रन और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की शुरुआत अच्छी रही। ब्रेंडन किंग और जस्टिन ग्रीव्स की जोड़ी ने पावरप्ले में 55 रन जोड़े। किंग ने 19 गेंद पर पांच चौके की मदद से 27 रन की पारी खेली। सैम बिलिंग्स ने अर्धशतकीय पारी खेलने में सफलता हासिल की और 43 गेंद पर 56 रन जड़े। हालांकि, इसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वहीं, ग्रीव्स अंत तक नाबाद रहे लेकिन वह 52 गेंद खेलने के बावजूद 61 रन ही बना पाए। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से जेसन होल्डर और नवीन-उल-हक ने दो-दो विकेट लिए।

बारबाडोस रॉयल्स की जीत में क्विंटन डी कॉक की अहम भूमिका

लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया और रहकीम कॉर्नवाल 7 गेंद खेलने के बावजूद अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। यहां से क्विंटन डी कॉक और एलिक अथानाजे की जोड़ी ने स्कोर को 70 के पार पहुंचाया। अथानाजे ने 29 गेंद पर 34 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 30 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। कप्तान रोवमैन पॉवेल 11 गेंद पर 15 और डेविड मिलर 13 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की तरफ से क्रिस ग्रीन और रोशोन प्राइमस ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now