4 overseas players likely to start for KKR in IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए पिछले महीने मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें 182 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी। कई खिलाड़ी महंगी कीमतों में बिके। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में 15 खिलाड़ियों को खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। इनमें वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे और अजिंक्य रहाणे से कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
केकेआर ने ऑक्शन से पहले 6 प्लेयर्स को अपने साथ बरकरार रखा था। इस तरह अब कोलकाता के स्क्वाड में कुल 21 खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें 13 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आइए जानते हैं वो कौन से 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं IPL 2025 के शुरुआत में केकेआर की प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं।
4. एनरिक नॉर्टजे
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ में खरीदा। वह पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे थे। नॉर्टजे कमाल के तेज गेंदबाज हैं, जो सटीक लाइन लेंथ के साथ बल्लेबाजों को लगातार परेशानी में डालते हैं। आईपीएल में खेले अब 46 मैचों में उन्होंने 60 विकेट अपने नाम किए हैं। नॉर्टजे आईपीएल के आगामी सीजन में केकेआर के तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बन सकते हैं।
3. क्विंटन डी कॉक
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक को खरीदने के लिए केकेआर ने 3.6 करोड़ रूपये खर्च किए। डी कॉक कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। डी कॉक तेज गति से रन बनाना पंसद करते हैं, जब वह अपनी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण क ध्वस्त कर देते हैं। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने इस धाकड़ खिलाड़ी को अपने दल में शामिल किया है।
2. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स का अहम हिस्सा बने हुए हैं। आगामी सीजन के लिए भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें पहले से रिटेन कर लिया था। रसेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों एक साथ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं कई मौकों पर उन्होंने केकेआर को हार रहे मैचों में अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते जीत दिलाई है।
1. सुनील नरेन
सुनील नरेन 2012 से केकेआर की फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। वह टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैंं। उनकी फिरकी से बच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता। वहीं, नरेन एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज भी हैं। केकेआर के फैंस उन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ज्यादा पसंद करते हैं। IPL 2025 में भी नरेन केकेआर के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।