राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के बल्लेबाज का तूफानी शतक, ठोके 8 चौके और 9 छक्के; दिलाई जबरदस्त जीत

Barbados Royals v Guyana Amazon Warriors - Men
क्विंटन डी कॉक (दाएं) ने जबरदस्त पारी खेली

Quinton de Kock century in CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 16वें मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेजन वारियर्स को 32 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 205/6 का स्कोर बनाया, जवाब में गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 173/5 का ही स्कोर बना पाई। बारबाडोस रॉयल्स के क्विंटन डी कॉक (68 गेंद 115) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बारबाडोस की टीम पांच मैचों में चार जीत दर्ज कर 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि गुयाना की टीम चार मैच में सिर्फ एक हार के साथ दूसरे स्थान पर 6 अंक के साथ काबिज है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत खास नहीं रही और कदीम एलन 9 गेंद पर 22 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए। यहां से क्विंटन डी कॉक ने मोर्चा संभाला और एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एलिक अथानाज़े (16) के साथ स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। कप्तान रोवमैन पॉवेल 7 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं डेविड मिलर भी 1 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, डी कॉक की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने शतक जड़ते हुए 68 गेंद पर आठ चौके व नौ छक्के की मदद से 115 रन की पारी खेली। जेसन होल्डर ने भी 10 गेंद पर आक्रामक अंदाज में नाबाद 28 रन बनाए। गुयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से रेमन रीफर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

गुयाना की तरफ से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वारियर्स को शुरुआत में ही झटका लगा और आजम खान 3 रन बनाकर आउट हो गए। टिम रॉबिंसन ने भी निराश किया और 19 गेंद पर 19 रन ही बना पाए। शिमरोन हेटमायर ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और 10 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं, कप्तान शाई होप ने भी 34 गेंद पर 40 रन का योगदान दिया। मध्यक्रम में मोईन अली ने 19 गेंद पर 33 रन का योगदान दिया, जबकि कीमो पॉल 18 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से केशव महाराज सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और उनके खाते में तीन सफलताएं आईं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications