मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के दूसरे सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया है। क्विंटन डी कॉक, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और निकोलस पूरन समेत कुल 23 खिलाड़ियों को आगामी सीजन के लिए रिटेन किया गया है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन टी20 वर्ल्ड कप खत्म (T20 World Cup) होने के तुरंत बाद 4 जुलाई से होगा।
मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन के आयोजन के लिए एक बेहतरीन विंडो मिल गया है। टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के चार दिन बाद और द हंड्रेड के आगाज से पहले इसका आयोजन करा लिया जाएगा। इसकी वजह से प्रमुख टीमों के खिलाड़ी भी उपलब्ध रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ी लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
एमआई न्युयॉर्क ने अपनी कोर टीम को बरकरार रखा है। निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस और टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। जबकि कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान को गेंदबाजी में बरकरार रखा गया है। वहीं एलए नाइटराइडर्स ने आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, स्पेंसर जॉनसन, एडम जैम्पा और जेसन रॉय जैसे प्लेयर्स को रिटेन किया है।
हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक और इमाद वसीम जैसे प्लेयर्स को किया गया रिटेन
पिछले सीजन की रनर अप सीएटल ऑर्कस ने हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक और कप्तान वेन पर्नेल को रिटेन किया है। इसके अलावा पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम को भी बरकरार रखा गया है। जबकि टेक्सास सुपर किंग्स ने फाफ डू प्लेसी, डेवोन कॉनवे और मिचेल सैंटनर को रिटेन किया है। सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने हारिस रऊफ और फिन एलेन को रिटेन किया है। जबकि रिकी पोंटिंग की कोचिंग वाली वॉशिंगटन फ्रीडम ने भी सिर्फ दो खिलाड़ियों अकील हुसैन और मार्को यानसेन को ही बरकरार रखा है।
आपको बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी को ये इजाजत होगी कि वो अपने रोस्टर में 9 इंटरनेशनल खिलाड़ियों को नामित कर सकती हैं। डोमेस्टिक रिटेंशन का ऐलान फरवरी के आखिर तक हो सकता है और मार्च में इसके लिए ड्राफ्ट होगा।