धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने के बाद क्विंटन डी कॉक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

क्विंटन डी कॉक ने काफी बेहतरीन पारी इस मैच में खेली
क्विंटन डी कॉक ने काफी बेहतरीन पारी इस मैच में खेली

डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने एमआई कैपिटल्स के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अपनी बल्लेबाजी से मैच जिताने के बाद उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। डी कॉक के मुताबिक टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए ये जरूरी था कि वो खुद आगे आकर बेहतर प्रदर्शन करें और टीम को जीत दिलाएं।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 23वें मुकाबले में एमआई केपटाउन को डरबन सुपर जायंट्स ने 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में डरबन की टीम ने 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। डरबन सुपर जायंट्स के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 41 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली। डी कॉक को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टीम के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी थी - क्विंटन डी कॉक

मैच के बाद डी कॉक ने अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए जरूरी था कि मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करूं। मैंने सही गेंद का इंतजार किया और फिर अपने शॉट लगाए। टॉप ऑर्डर में बैटिंग करके अच्छा लग रहा है। मैंने अपने पूरे करियर में इसी क्रम पर बैटिंग की है। कगिसो रबाडा के साथ मेरी अच्छी बैटल हुई और उम्मीद है आगे भी ऐसा होता रहेगा। ये जीत हमारे लिए काफी जरूरी थी लेकिन अभी भी काफी काम किया जाना बाकी है। हमें अभी भी अगले दो मैच जीतने की जरूरत है। अब हमें अगले मैच में कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment