Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders, CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को आखिरी ओवर में 2 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 156/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 19.5 ओवर में 159/8 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह बारबाडोस रॉयल्स को लगातार तीन जीत के बाद अपनी पहली हार मिली। टीकेआर के अकील होसैन (10 गेंद पर 20 और 2/29) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में रहकीम कॉर्नवाल और एलिक अथानाज़े खाता खोले बिना ही आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक ने रिवाल्डो क्लार्क के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुंचाया लेकिन डी कॉक भी 21 गेंद पर 39 रन बनाकर चलते बने। जेसन होल्डर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और वह भी खाता नहीं खोल पाए। हालांकि, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा और 38 गेंद पर दो चौके व पांच छक्के की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मिलर ने 19 और केशव महाराज ने 14 रन का योगदान दिया। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से वकार सलामखिल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
टीकेआर ने आखिरी के ओवर्स में जबरदस्त वापसी कर जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और ओपनर सुनील नरेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि जेसन रॉय 9 रन बनाकर आउट हो गए। निकोलस पूरन ने 23 गेंद पर 35 रन का योगदान दिया। वहीं शक्केरे पैरिस ने भी 35 रन बनाए लेकिन उन्होंने 40 गेंद का सहारा लिया। केसी कार्टी 21 गेंद पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान कीरोन पोलार्ड 3 और एंड्रीयस गौस भी 1 रन बनाकर चलते बने, जिससे स्कोर 136/7 हो गया। लग रहा था कि टीकेआर की पकड़ से मैच अब दूर जा रहा है लेकिन अकील होसैन ने 10 गेंद पर 20 और टेरेंस हिंड्स ने 5 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाकर अपनी टीम को 20वें ओवर में जीत दिला दी। हिंड्स ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया।