अश्विन के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हुए ढेर, इंदौर टेस्ट में भारत को पहली पारी में मिली 258 रनों की विशाल बढ़त

इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन आज अश्विन की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत ने मैच पर अपना शिकंजा और कस लिया है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 557/5 के स्कोर पर घोषित की थी और उसके जवाब में न्यूजीलैंड आज पहली पारी में 299 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 258 रनों की बढ़त ली लेकिन उन्होंने मेहमान टीम को फॉलोऑन के लिए नहीं बुलाया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अब भारत की कुल बढ़त 276 रनों की हो गई है। आज न्यूजीलैंड ने कल के स्कोर 28/0 से आगे खेलना शुरू किया औत उनके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। टॉम लैथम और मार्टिन गप्टिल, दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन लैथम के 53 रन पर आउट होने के बाद अश्विन ने न्यूजीलैंड की पारी को झकझोड़ कर रख दिया। लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 125/1 था लेकिन इसके बाद अश्विन ने केन विलियमसन, रॉस टेलर और ल्युक रोंकी को जल्दी जल्दी आउट कर दिया। उन्होंने मार्टिन गप्टिल को भी 72 रनों पर ऑल आउट कर दिया। 118/0 से कीवी टीम का स्कोर 148/5 हो गया। यहाँ से जेम्स नीशम ने 71 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को 300 के करीब पहुँचाया। बीजे वॉटलिंग ने 23 रन बनाये। पुछल्ले बल्लेबाजों में मिचेल सैंटनर, जीतन पटेल और मैट हेनरी ने भी योगदान दिया लेकिन भारतीय टीम को बड़ी बढ़त लेने से नहीं रोक पाए। अश्विन ने एक बार फिर पारी में 5 विकेट लिया। उन्होंने इस पारी में 6 विकेट लिए और साथ में दो रन आउट भी किये। रविन्द्र जडेजा ने बचे हुए दो विकेट लिए। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। गौतम गंभीर को फील्डिंग के वक़्त चोट लगी थी लेकिन इसके बावजूद वो बल्लेबाजी के लिए आये। हालांकि एक गेंद पर दो रन लेने के लिए उन्होंने डाइव मारी और कंधे की चोट फिर से उभर गई। उन्हें यहाँ 6 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। स्टंप्स के समय मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा रन बनाकर खेल रहे थे। कल भारतीय टीम लगभग दो सेशन बल्लेबाजी करके न्यूजीलैंड के सामने 450-500 के आसपास का लक्ष्य रखने की कोशिश करेगी। अब देखना है कि क्या मुरली विजय और पुजारा बड़ी पारी खेलेंगे? स्कोरकार्ड: भारत: 557/5 एवं 18/0 (विजय 11*, गंभीर 6 रिटायर्ड हर्ट) न्यूजीलैंड: 299 (गप्टिल 72, नीशम 71, अश्विन 6/81)