भारतीय टीम (Indian Team) के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय महिला टीम (Indian Womens Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से बातचीत की। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने वुमेंस आईपीएल के आयोजन पर जोर दिया।
रविचंद्रन अश्विन इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। वहीं स्मृति मंधाना हाल ही में द हंड्रेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर इंग्लैंड से वापस इंडिया लौटी हैं।
अश्विन और मंधाना ने भारत में वुमेंस क्रिकेट के डेवलपमेंट और आईपीएल के आयोजन पर चर्चा की। इस दौरान मंधाना ने कहा कि हमें पहले कम टीमों के साथ वुमेंस आईपीएल की शुरूआत करनी चाहिए और उसके बाद टीमों की संख्या बढ़ानी चाहिए।
5-6 टीमों के वुमेंस आईपीएल की शुरूआत हो सकती है - स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ने कहा "जब मेंस आईपीएल की शुरूआत हुई थी तो उसमें भी इतने ही स्टेट थे और जैसे-जैसे वो खेलते गए क्वालिटी बढ़ती चली गई। आईपीएल जैसा आज है वो 10 या 11 साल पहले नहीं था। ठीक ऐसा ही वुमेंस क्रिकेट के साथ भी है। मुझे लगता है कि राज्यों में इतनी लड़कियां हैं कि कम से कम 5-6 टीमों के साथ वुमेंस आईपीएल की शुरूआत की जा सके। इसके बाद धीरे-धीरे हम इसे 8 टीम तक बढ़ा सकते हैं।"
स्मृति मंधाना ने आगे कहा "वुमेंस क्रिकेट में हमें ज्यादा कंपटीशन या टी20 टूर्नामेंट्स खेलने के लिए नहीं मिलते हैं तो फिर कैसे पता चलेगा कि कितनी गहराई टीम में है। मुझे लगता है कि 5-6 टीमों के आईपीएल के लिए हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी मौजूद हैं। धीरे-धीरे हम 8 टीमें भी बना सकते हैं। जब तक हम शुरूआत नहीं करेंगे तब तक लड़कियों को एक्सपोजर कैसे मिलेगा ताकि वो अगले लेवल तक जा सकें।"
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना हाल ही में द हंड्रेड टूर्नामेंट से वापस लौटी हैं। भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरा भी करना है। ऐसे में मंधाना ने वापस लौटने का फैसला किया। उनकी टीम इस कंपटीशन के फाइनल में पहुंच गई है।