रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) ने इस साल टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। अश्विन 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग को आउट करके किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के ओपनरों की मैराथन साझेदारी को तोड़ा। 151 रन के स्कोर पर उन्होंने विल यंग को पवेलियन भेजा, जो 89 रन बनाकर आउट हुए। इस विकेट के साथ ही अश्विन 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन के इस साल अब 39 विकेट हो गए हैं।
अश्विन ने शाहीन शाह अफरीदी को छोड़ा पीछे
इससे पहले अश्विन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर थे। हालांकि अब अश्विन, अफरीदी से आगे निकल गए हैं। अफरीदी के नाम 38 विकेट है और वो दूसरे नंबर पर हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही एक और दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली हैं जिन्होंने 35 विकेट चटकाए हैं। चौथे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं जिन्होंने साल 2021 में 32 विकेट लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन की अगर बात करें तो वो भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। पिछले कई सालों से वो भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रहे हैं। अश्विन इस मुकाबले में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर अश्विन पांच विकेट इस मैच में ले लेते हैं तो फिर वो हरभजन सिंह को पीछे कर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। हरभजन सिंह के अभी 417 विकेट हैं और अश्विन उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज 4 विकेट दूर हैं।