भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अश्विन के अंदर इतनी क्षमता है कि वो अनिल कुंबले के 619 विकेटों के रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं। हालांकि गावस्कर के मुताबिक इसके लिए अभी उन्हें काफी लंबा सफर तय करना होगा।
रविचंद्रन अश्विन की अगर बात करें तो इस वक्त वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। मोहाली टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने महान कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के मामले में वो कपिल देव से आगे निकल गए। अश्विन ने उस मुकाबले में कुल मिलाकर छह विकेट लिए थे और कपिल देव के 434 टेस्ट विकेटों के आंकड़े से आगे निकल गए।
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन ने कुल मिलाकर 12 विकेट चटकाए। अब उनके कुल मिलाकर 442 टेस्ट विकेट हो गए हैं। 400 के क्लब में वो सबसे ऊपर हैं। वहीं ओवरऑल 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अश्विन के अंदर ये कारनामा करने की क्षमता है - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अभी भी अश्विन को लंबा सफर तय करना है। उन्हें अभी 160 विकेट और लेने हैं। हालांकि वो ऐसा करने में सक्षम हैं, क्योंकि वो लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। वो एक जगह आकर रुकते नहीं हैं और लगातार आगे बढ़ते रहते हैं।
आपको बता दें कि मोहाली टेस्ट मैच में अश्विन के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर बताया था। वहीं जब अश्विन से रोहित के इस कमेंट को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि वो रोहित को क्या कहें।