दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने लंबे समय के अंतराल के बाद जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनादकट ने सौराष्ट्र टीम के लिए जो कुछ भी किया था और जिस तरह का प्रदर्शन उनका था उसे देखते हुए उनकी टीम में जगह बनती थी।
जयदेव उनादकट ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लंबे समय के बाद वापसी की थी। उनादकट ने अपना पहला यानी डेब्यू टेस्ट मैच 16 दिसंबर 2010 को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें टेस्ट मैच खेलने के लिए 12 सालों का इंतजार करना पड़ा। उनादकट ने पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी वजह से बांग्लादेश सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुन लिया गया। पहले टेस्ट मैच में उनादकट को मौका नहीं मिला था लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
जयदेव उनादकट टीम में जगह पाने के हकदार थे - अश्विन
अश्विन ने बताया कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जब उनादकट ने ट्रॉफी उठाई तो उनसे उन्होंने क्या कहा था। अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
उनादकट ने ट्रॉफी के साथ पोज दिया और मैंने कहा कि तुम ये ट्रॉफी इसलिए उठा सके क्योंकि तुमने दूसरी ट्रॉफी इससे पहले उठाई थी और वो रणजी ट्रॉफी थी। सौराष्ट्र क्रिकेट के लिए तुमने जो किया है उसकी वजह से टीम में जगह पाने के हकदार हैं। उनादकट ने एक अनुभवी गेंदबाज की तरह गेंदबाजी की और ये आसान नहीं होता है। सबको उनके सफेद गेंद के आंकड़े याद होंगे कि उनका प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा नहीं रहा था लेकिन आप जाकर उनके टेस्ट आंकड़ों को देखिए वो काफी लाजवाब हैं।