आर अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन ने सीएसके में वापसी की इच्छा जताई
रविचंद्रन अश्विन ने सीएसके में वापसी की इच्छा जताई

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) ने आईपीएल (IPL) ऑक्शन के दौरान अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वापस लौटने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स उनके लिए एक स्कूल की तरह है और ऑक्शन के ऊपर डिपेंड करता है कि वो इस टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

रविचंद्रन अश्विन कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे और उनको टाइटल जिताने में अपना अहम योगदान दिया था। हालांकि 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया और इसके बाद वो पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा बने और उनकी कप्तानी भी की। इसके बाद अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में चले गए और वहां भी टीम के लिए अहम योगदान दिया।

हालांकि आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है और इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स टीम ने भी अश्विन को रिलीज कर दिया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि अश्विन के लिए कौन सी टीम बोली लगाती है और अगले सीजन वो किस फ्रेंचाइजी की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।

मैं निश्चित तौर पर टीम में वापसी करना पसंद करूंगा - अश्विन

अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में रविचंद्रन अश्विन ने सीएसके में वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो मेरे दिल के काफी करीब है। सीएसके मेरे लिए एक स्कूल की तरह है। यहां पर ही मैंने प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल और हाई स्कूल पास किया। इसके बाद मैं अलग स्कूल में चला गया, जहां पर मैंने 11वीं और 12वीं पास किया। इसके बाद जूनियर कॉलेज भी गया। अब सारे कोर्स खत्म हो गए हैं और हर कोई घर लौटना चाहता है। मैं टीम में वापसी करना पसंद करूंगा लेकिन ये सब ऑक्शन के डायनेमिक्स पर निर्भर करता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment