क्रिकेट न्यूज़: वनडे टीम से बाहर चल रहे रविचंद्रन अश्विन की बड़ी प्रतिक्रिया 

Enter caption

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना चयन न होने से बेहद निराश हैं। उन्होंने कहा है कि काफी वक्त से मुझे वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है। मेरे प्रति राय बना ली गई है कि मैं 50 ओवर वाले मैच के लिए उपयुक्त नहीं हूं। आखिरी बार अश्निन को 2017 के वेस्टइंडीज दौरे में ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से वह एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं बना पाए हैं। सुनने में आ रहा है कि टीम प्रबंधन को लगता है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर आर. अश्विन से बेहतर विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।

अश्विन ने कहा कि मैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बिल्कुल मुफीद हूं। सफेद गेंद से होने वाले 50 ओवरों वाले क्रिकेट के प्रारूप में मेरा रेकॉर्ड उतना बुरा नहीं है, जितना बुरा बाकियों को लग रहा है। यह सिर्फ एक धारणा बना ली गई है कि आधुनिक क्रिकेट के युग में कलाई के स्पिनर ज्यादा बेहतर होते हैं। यही वजह है कि मैं टीम से बाहर हूं। यह मुझे बाहर करने की ठोस वजह नहीं हो सकती है। क्रिकेट धारणाओं पर नहीं चलता है। प्रदर्शन पर चलता है और मेरा प्रदर्शन हर तरह से बेहतर है।

Enter caption

अश्विन ने आगे कहा कि मुझे याद है कि मैंने अपने आखिरी एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 रन देकर तीन विकेट झटके थे। मुझे अपना प्रदर्शन कहीं से भी कम नहीं लगता है। मैं जब भी अपने करियर को देखूंगा तो यही कहूंगा कि मैं अपनी परफॉर्मेंस के कारण नहीं बल्कि टीम की जरूरत की वजह से बाहर किया गया। मालूम हो कि अश्विन गेंद के साथ बल्ले पर भी कई बार कमाल दिखा चुके हैं। अश्विन ने अब तक 111 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 86.98 स्ट्राइक रेट के साथ 675 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 109 विकेट 32.91 एवरेज के साथ लिए हैं।

Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़