रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि किस तरह एम एस धोनी की वजह से उन्हें एक बड़ी समस्या से बाहर निकलने में मदद मिली थी

Nitesh
India v West Indies - 2015 ICC Cricket World Cup
India v West Indies - 2015 ICC Cricket World Cup

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) ने 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान इंजरी की वजह से टीम से बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने कहा है कि इस दौरे से बाहर होने की वजह से वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे। हालांकि पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) अक्सर जिस बात का जिक्र करते हैं उसकी वजह से उन्हें इस समस्या से बाहर निकलने में मदद मिली।

रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट मंथली को दिए इंटरव्यू में बताया कि उस दौरान उन्हें किस तरह के मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा था। हालांकि एम एस धोनी के एक कथन से उन्होंने प्रेरणा ली।

एम एस धोनी की तरह मैं भी प्रोसेस के बारे में ही सोचता हूं - अश्विन

उन्होंने कहा "मैं चीजों के बारे में काफी सोचता हूं। जब आप वापसी कर रहे हों और चोटिल हो जाएं तो वो बात आपके दिमाग में चलती रही है। हालांकि इंजरी के बाद आपको उस तरह के मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़े जिससे मैं गुजरा तब और भी मुश्किल हो जाता है। एम एस धोनी हमेशा कहते हैं कि प्रोसेस के बाद ही रिजल्ट मिलता है। मेरा मानना है कि मैंने पूरी तरह से प्रोसेस पर ध्यान दिया है। मैं लाखों-करोड़ों लोगों के आगे असफल होने से नहीं डरता हूं। कम से कम मुझे वहां जाकर खुद को आजमाने का तो मौका मिला जो कई सारे लोगों को नहीं मिलता है।"

अश्विन ने याद किया कि वह कैसे एक चोट के बाद दूसरी चोट से जूझे और फिर ठीक होकर लौटे। अश्विन के लिए बड़ी बात यह है कि उन्‍होंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की और जोरदार वापसी की। अश्विन अब दक्षिण अफ्रीका में टेस्‍ट सीरीज में एक्‍शन में नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications