R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट में एक अध्याय का अंत हो चुका है। जब अभी पिछले ही दिनों टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया। इसके साथ ही उनका भारतीय टीम के साथ करीब 15 साल के सफर का अंत हो गया।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आर अश्विन का अभूतपूर्व योगदान रहा और उन्हें इस योगदान जमकर तारीफ मिल रही है। भारत के लिए बहुत ही जबरदस्त करियर के बाद जैसे ही उन्होंने इसे थामने का फैसला किया, उन्हें परिवार, रिश्तेदार और वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों ने आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
अश्विन ने सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के कॉल पर दिया रिएक्शन
टीम इंडिया के इस महान खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट के 2 सबसे बड़े महान खिलाड़ी रहे मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रहे कपिल देव ने फोन कॉल कर शुभकामनाएं दी। सचिन और कपिल के इस कॉल को लेकर अश्विन ने बड़ा रिएक्शन दिया है। उनका मानना है कि अगर उन्हें 25 साल पहले सचिन और कपिल देव का कॉल आया होता तो उन्हें दिल का दौरा पड़ जाता।
टीम इंडिया के इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने रिटायरमेंट के बाद भारत के 2 महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के द्वारा कॉल करने पर बहुत आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है।
"अगर 25 साल पहले सचिन-कपिल पाजी के कॉल आते तो आ जाता हार्ट अटैक"
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, अगर कोई मुझे 25 साल पहले बताता कि मेरे पास एक स्मार्ट फोन होगा और भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरे करियर के आखिरी दिन कॉल लॉग कुछ इस तरह होगा। तो मुझे तभी दिल का दौरा पड़ जाता। धन्यवाद सचिन पाजी और कपिल पाजी।"
आपको बता दें कि आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के बीच दौरे पर अचानक ही अपने रिटायरमेंट से हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने भारत के लिए करीब 15 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सेवाएं दी और इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में योगदान दिया।