न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे बड़े अवार्ड को जीतकर रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, केन विलियमसन और एमेलिया केर का भी रहा जलवा

2024 New Zealand Cricket Awards
2024 New Zealand Cricket Awards

बुधवार को क्राइस्टचर्च में हुए एक शानदार इवेंट में न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड के विजेताओं की घोषणा हुई। युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने पुरुष वर्ग में सबसे बड़ा सम्मान अपने नाम किया। वहीं, महिला वर्ग में सबसे बड़े सम्मान को हासिल करने के मामले में एमेलिया केर ने बाजी मारी।

न्यूजीलैंड के पुरुष क्रिकेट में सबसे बड़ा सम्मान पाने वाले को सर रिचर्ड हेडली मेडल दिया जाता है, जो रचिन रविंद्र को मिला। 24 वर्षीय, रचिन यह सम्मान पाने वाले न्यूजीलैंड के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

रचिन रविंद्र के लिए पिछला साल जबरदस्त साबित हुआ, जहाँ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी। इस दौरान, उन्होंने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। उन्होंने 10 पारियों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाये थे, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक भी शामिल रहे। वहीं, इस साल उन्होंने 240 रनों की पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम की पहली टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा की।

दूसरी तरफ, एमेलिया केर को महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान मिला और वह लगातार दूसरी बार डेबी हॉकले मेडल जीतने में कामयाब रहीं। इसके अलावा केर को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे और T20I खिलाड़ी भी अपने वर्ग में चुना गया। वहीं, सुपर स्मैश महिला खिलाड़ी भी चुनी गईं।

पुरुष वर्ग में हाल ही में अपना 32वां टेस्ट शतक लगाने वाले केन विलियमसन को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। डैरिल मिचेल ने पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता जबकि मिचेल सैंटनर पुरुष T20I प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किया।

आइये नजर डालते हैं न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड के विजेताओं की लिस्ट पर:

सर रिचर्ड हेडली मेडल - रचिन रविंद्र

डेबी हॉकले मेडल - एमेलिया केर

क्रिकेट में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बर्ट सटक्लिफ पदक - ट्रुडी एंडरसन

टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर - केन विलियमसन

पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर - डैरिल मिचेल

महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर - एमेलिया केर

T20I प्लेयर ऑफ द ईयर - मिचेल सैंटनर

महिला T20I प्लेयर ऑफ द ईयर - एमेलिया केर

पुरुष डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर - नाथन स्मिथ

महिला डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर - एम्मा ब्लैक

सुपर स्मैश पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर - दानरू फर्न्स

सुपर स्मैश महिला प्लेयर ऑफ द ईयर - एमेलिया केर

पुरुषों की प्रथम श्रेणी बल्लेबाजी के लिए रेडपाथ कप - केन विलियमसन

महिलाओं की घरेलू बल्लेबाजी के लिए रूथ मार्टिन कप - सूजी बेट्स

पुरुषों की प्रथम श्रेणी गेंदबाजी के लिए विंसर कप - मैट हेनरी

महिलाओं की घरेलू गेंदबाजी के लिए फिल ब्लैकर कप - एम्मा ब्लैक

न्यूजीलैंड अंपायर ऑफ द ईयर - क्रिस ब्राउन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now