वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रहे न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को आईसीसी ने अक्टूबर महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड' का विजेता चुना है। इस अवार्ड को जीतने के दावेदारों में रचिन रविंद्र के साथ-साथ भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) चुने गए थे।
भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में इस युवा खिलाड़ी ने पिछले महीने छह मुकाबले खेले थे, जिसमें 81.20 की औसत से 406 रन बनाये थे और दो शतक भी जड़े थे। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 116 रन बनाये थे। इसके अलावा बाएं हाथ के खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी तीन विकेट अपने नाम किये थे।
रचिन रविंद्र ने प्लेयर ऑफ द मंथ का विजेता घोषित किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
मैं इस अवार्ड को जीतने के लिए बहुत आभारी हूं। यह महीना व्यक्तिगत रूप से और टीम के लिए विशेष रहा। भारत में वर्ल्ड कप खेलने में सक्षम होना अविश्वसनीय रूप से विशेष रहा है। टीम का समर्थन साथ हो तो आजादी के साथ मैदान में जाने और अपना स्वाभाविक खेल खेलने में सक्षम होने से मदद मिलती है। अच्छी बात यह रही कि इन विकेटों पर बल्लेबाजी करना वास्तव में अच्छा रहा है, जो सकारात्मक होने और खेल को आगे ले जाने के मामले में मेरे गेम को को भांति हैं।
वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज ने जीता महिला श्रेणी में प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज की कप्तान को आईसीसी ने अक्टूबर की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड का विजेता चुना। मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीन मैचों में क्रमशः 99*, 132 और 79 के स्कोर बनाये थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी पांच विकेट अपने नाम किये थे। वहीं दो वनडे में क्रमशः 20 और 23 का स्कोर बनाया था।
कैरेबियाई खिलाड़ी ने दूसरी बार यह अवार्ड जीता है। उन्होंने विजेता चुने जाने पर कहा,
मैं अक्टूबर के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड प्राप्त करने के लिए बहुत आभारी हूं। मुझे वेस्टइंडीज की जर्सी पहनना पसंद है। हर बार जब मैं मैरून और गोल्ड पहनती हूं, तो यह निश्चित रूप से एक अतिरिक्त परत जोड़ता है जहां आप मैदान पर जा सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, न केवल अपने लिए और टीम के लिए, बल्कि यह जानने में कि क्रिकेट कैरेबियाई लोगों के लिए कितना मायने रखता है और यह लोगों को एक साथ कितना ला सकता है।