न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप (CWC 2023) खेल रहे ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने बल्ले के साथ अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अक्टूबर को धर्मशाला के मुकाबले में भी जारी रखा और एक बेहतरीन शतक जड़ दिया। मौजूदा वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के खिलाड़ी का यह दूसरा शतक है और उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाये और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 389 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। कीवी टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन इसके बाद दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए और यहाँ से रचिन रविंद्र ने पारी को संभाला और लगातार रन बटोरते हुए अपनी टीम को मैच में पीछे नहीं होने दिया। उन्होंने छक्के के साथ सिर्फ 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज है।
रविंद्र ने 89 गेंदों में नौ चौके और पांच छक्के लगाते हुए 116 रन बनाये। हालाँकि, उनकी टीम को आखिरी में 5 रन से शिकस्त सहनी पड़ी।
रचिन रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
23 वर्षीय रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक लगाते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह वनडे वर्ल्ड कप में 24 साल से कम की उम्र में दो शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था, जिन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में दो शतक जड़े थे और तब उनकी उम्र 24 साल से कम की थी।
आपको बता दें कि भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड ने नंबर 3 पर रचिन रविंद्र पर भरोसा जताया और उन्होंने अपना काम बहुत ही जबरदस्त अंदाज में किया है। उन्होंने अभी तक खेले छह मुकाबलों में 81.20 की बेहतरीन औसत से 406 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और इतनी ही अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 123 रनों की नाबाद पारी उनका सर्वाधिक स्कोर है।