3 CSK released players RCB should buy in IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी 24-25 नवंबर को होने वाली है। इस नीलामी से पहले सभी टीमों ने खिलाड़ी को रिटेन और रिलीज कर दिया है। टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टूर्नामेंट में अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने नीलामी से पहले केवल तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। नीलामी में RCB के पास बड़ी रकम होगी और उन्हें CSK द्वारा रिलीज किए गए कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
आइए एक नजर डालते हैं CSK द्वारा रिलीज किए गए तीन ऐसे ही खिलाड़ियों पर जिन्हें RCB को मेगा ऑक्शन में जरूर खरीदना चाहिए।
#3 तुषार देशपांडे
मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे काफी अंडररेटेड तेज गेंदबाज हैं। IPL के पहले दो सीजन अच्छे नहीं जाने के बाद देशपांडे को CSK ने खरीदा था और उनके लिए पहले सीजन में ही उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। 2023 में देशपांडे ने 16 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे तो वहीं पिछले सीजन उनके 13 मैचों में 17 विकेट थे। RCB ने मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया है तो उन्हें नई गेंद से शुरुआत करने के लिए एक अच्छे भारतीय गेंदबाज की जरूरत भी है। ऐसे में तुषार एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
#2 शार्दुल ठाकुर
मुंबई से ही घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर भी CSK के लिए कुछ सीजन खेल चुके हैं। आईपीएल में शार्दुल के पिछले दो सीजन अच्छे नहीं गए हैं, लेकिन वह कमाल के ऑलराउंडर हैं। शार्दुल को 'गोल्डन आर्म' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह सबसे मुश्किल समय में साझेदारी तोड़ने के लिए जाने जाते हैं। शार्दुल निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में ऑलराउंड विकल्प के रूप में शार्दुल आरसीबी के लिए अच्छा योगदान दे सकते हैं।
#1 रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को CSK ने पिछले सीजन मात्र 1.8 करोड़ रूपये में ही खरीद लिया था, लेकिन इस सीजन उनके लिए बड़ी बोलियां लगने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ बेंगलुरु में ही टेस्ट में शतक लगाया था। इस बात की पूरी उम्मीद है CSK उनके लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल करेगी, लेकिन RCB को भी उनके लिए पूरा जोर लगाना चाहिए। RCB को एक अच्छे ओपनर की तलाश भी होगी क्योंकि उन्होंने फाफ डू प्लेसी को रिलीज कर दिया है। वहीं रचिन स्पिन गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।