Why CSK Should Open With Rachin Ravindra: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को SA20 लीग में खेलते समय चोट लगी है। फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले ये CSK के लिए एक बड़ा झटका है। कॉनवे की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं आ पाई है। हालाकि, CSK को उनके ऑप्शन के बारे में पहले से ही कुछ तैयारियां करनी होंगी। कॉनवे ओपनिंग करते हैं तो ऐसे में CSK को एक ऐसे ओपनर की तलाश होगी जो टीम में उनका रोल अच्छे से निभा सके। कॉनवे के ही हमवतन और युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र इस काम के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि वो 3 कारण जो बताते हैं कि क्यों CSK को कॉनवे की जगह रवींद्र से पारी की शुरुआत करानी चाहिए।
#3 बाएं हाथ का विकल्प
अगर कॉनवे चोट के कारण CSK के लिए नहीं खेल पाते हैं तो ऐसे में रवींद्र से ओपनिंग कराना समझदारी भरा फैसला होगा। रवींद्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो ऐसे में ओपनिंग के लिए दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बरकरार रहेगा। कॉनवे के रहने पर यही कॉम्बिनेशन CSK को काफी फायदा दे रहा था। खास तौर से पावरप्ले में जब दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज साथ में होते हैं तब गेंदबाजी कर रही टीम को काफी मुश्किलें होती हैं।
#2 स्पिन और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ मजबूती
कॉनवे स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के खिलाफ काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने भारत में काफी सफलता हासिल की है। रवींद्र को पता है कब आक्रामक रुख अपनाना है और कब पारी को संभालना है। एक ऐसा बल्लेबाज जिसके पास आक्रमण करने और एंकर की भूमिका निभाने दोनों की कला हो वो किसी भी टीम के लिए हीरा साबित हो सकता है।
रवींद्र के पास कुछ ऐसे क्लासिकल शॉट्स हैं जिन्हें देखकर काफी संतुष्टि मिलती है। इसके अलावा स्पिनर्स के सामने वो कदमों का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं।
#1 मौजूदा फॉर्म
रवींद्र का हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही उन्होंने घरेलू और टी-20 लीग क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके इस बेहतरीन फॉर्म का फायदा CSK को जरूर लेना चाहिए। रवींद्र को टीम में लाने से CSK को एक फायदा यह भी होगा कि उनके पास एक बेहतरीन ऑलराउंड ऑप्शन हो जाएगा। कॉनवे केवल बल्लेबाजी ही करते हैं, लेकिन रवींद्र स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं और इसके साथ ही उनकी फील्डिंग भी काफी जबरदस्त है।