Rachin Ravindra ruled out of final vs Pakistan: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहे त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी का हिस्सा इस स्टार खिलाड़ी को फील्डिंग करते हुए सिर में चोट लगी थी। इसके बाद से ही वह मैदान से बाहर हैं। हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी रिकवरी काफी अच्छी हो रही है और चैंपियंस ट्रॉफी में वह हिस्सा ले पाएंगे। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों ही टीमें ये सीरीज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगी।
न्यूजीलैंड के हेडकोच गैरी स्टीड ने फाइनल मुकाबले से पहले रवींद्र की फिटनेस को लेकर अहम अपडेट दी और बताया कि चोट लगने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, खुशी की बात ये है कि उनमें काफी अच्छा सुधार हो रहा है। फिलहाल हम सिर में लगी चोट से जुड़े प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं। कुछ दिनों तक उन्हें सिरदर्द हो रहा था, लेकिन अब यह कम हो रहा है जो वास्तव में खुशी वाली बात है। पहली बार उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी की, लेकिन उन्हें मैच खेलने के लिए फिट घोषित किए जाने से पहले कुछ और चीजें हैं जिनसे उन्हें गुजरना होगा।
कैसे लगी थी रचिन रवींद्र को चोट?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान रवींद्र फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर फील्डिंग करते हुए उनकी तरफ एक हवाई शॉट खेला गया। सब कुछ सामान्य लग रहा था और रवींद्र कैच लेने के लिए पूरी तरह से तैयार भी दिख रहे थे। हालांकि, अंतिम क्षण में ऐसा लगा की लाइट के कारण वह गेंद को पूरी तरह मिस कर गए और गेंद सीधे जाकर उनके चेहरे पर लगी। इसके बाद वह अपना चेहरा पकड़कर मैदान में ही बैठ गए।
खून बहना शुरू हो चुका था। सपोर्ट स्टाफ के कुछ लोग दौड़कर मैदान में आए और तौलिए से चोट वाली जगह को दबाकर रवींद्र को सहारा देकर मैदान से बाहर ले गए। ये नजारा डराने वाला था।