रहाणे-पुजारा के करियर पर लगा ब्रेक! टीम में नहीं मिली जगह; शार्दुल ठाकुर बने कप्तान

shardul thakur, west zone, cheteshwar pujara, ajinkya rahane
वेस्ट जोन की कप्तानी करेंगे शार्दुल ठाकुर

West Zone Squad, Shardul Thakur named Captain: भारत में घरेलू क्रिकेट के आगामी सत्र की शुरुआत दलीप ट्रॉफी 2025 से होगी। इसके लिए आज वेस्ट जोन का स्क्वाड सामने आ गया है। इस बार वेस्ट जोन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर को मिली है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है, जो कि काफी चौंकाने वाली बात है। इससे कहीं न कहीं बड़ा हिंट मिल रहा है कि अब इन दोनों के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं।

Ad

पुजारा-रहाणे को स्क्वाड में नहीं मिली जगह

बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन पुजारा और रहाणे दोनों ने ही अभी तक वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इसी वजह से दोनों मौका मिलने पर घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं। लेकिन अब टीम इंडिया में कई सारे युवा खिलाड़ी आ गए हैं। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट पुजारा और रहाणे जैसे खिलाड़ियों को फिर से चांस देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। वहीं, पृथ्वी शॉ भी टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं।

Ad

श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ भी स्क्वाड का हिस्सा

वेस्ट जोन के अगर स्क्वाड को देखें तो इसमें कई धाकड़ प्लेयर्स नजर आ रहे हैं। इसमें श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है, जो किसी भी टीम की गेंदबाजी लाइनअप को ध्वस्त करने का दमखम रखते हैं। वहीं, गेंदबाजी के विभाग में तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे जैसे पेसर्स की झलक देखने को मिलेगी।

दलीप ट्रॉफी 2025 में वेस्ट जोन का स्क्वाड:

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, आर्या देसाई, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, धर्मेंद्र जड़ेजा, अर्जन नागवासवाला, तुषार देशपांडे

बता दें कि दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी, जबकि फाइनल मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा। इवेंट में 6 जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार साउथ जोन की कप्तानी मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा करते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications