सबसे भारी क्रिकेटर का गेंदबाजी में कहर, चटकाए 5 विकेट; टीम को दिलाई एकतरफा जीत

Barbados Royals v Saint Kitts & Nevis Patriots - Men
रहकीम कॉर्नवाल ने गेंदबाजी में बरपाया कहर

Rahkeem Cornwall 5 wicket haul CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 52 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से फ्लॉप बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 19.1 ओवर में 110 रन बनाकर ढेर हो गई, जवाब में बारबाडोस रॉयल्स ने आसानी से 11.2 ओवर में 113/1 का स्कोर अपने नाम कर लिया। बारबाडोस रॉयल्स के रहकीम कॉर्नवाल (5/16) को घातक गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत खराब रही और 17 के स्कोर पर ही एविन लुईस 6 रन बनाकर आउट हो गए। काइल मेयर्स भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 22 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। फ्लेचर के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। जोशुआ डा सिल्वा ने 29 गेंद पर 25 रन का योगदान दिया, वहीं एनरिक नॉर्खिया ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। इन दोनों के योगदान की वजह से ही सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 100 का स्कोर पार करने में सफल रही। बारबाडोस रॉयल्स के लिए रहकीम कॉर्नवाल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। वहीं, नवीन-उल-हक ने भी तीन विकेट अपने नाम किए।

क्विंटन डी कॉक ने तूफानी अंदाज में दिलाई बारबाडोस रॉयल्स को जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने पावरप्ले में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। कदीम एलेन के रूप में टीम को पहला झटका लगा, जो 15 गेंद पर 25 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए। इसके बाद, क्विंटन डी कॉक और एलिक अथानाजे ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 12वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। डी कॉक ने अर्धशतक जड़ा और तीन चौके व चार छक्के की मदद से 38 गेंद पर नाबाद 59 रन की पारी खेली। वहीं, अथानाजे ने 15 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से एकमात्र सफलता वानिन्दु हसरंगा को मिली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now