वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रहीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने बुधवार, 5 अक्टूबर को यूनाइटेड स्टेट्स में खेले जा रहे एक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में महज 77 गेंदों में नाबाद 205 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अपनी इस पारी में कॉर्नवाल ने 17 चौके और 22 छक्के जड़े। एटलांटा ओपन नाम के टूर्नामेंट में कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपनी जबरदस्त हिटिंग का प्रदर्शन किया और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
एटलांटा फायर के लिए खेलते हुए ओपनिंग करने आए रहकीम कॉर्नवाल ने 266.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 20 ओवर में 326/1 के स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया। विपक्षी टीम स्क्वायर ड्राइव इतने बड़े लक्ष्य के सामने पूरी तरह से पीछे नजर आई और 172 रन से मुकाबला हार गई।
उनकी इस पारी का ट्विटर पर माइनर क्रिकेट लीग नामक अकाउंट ने वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह बड़े शॉट खेलते हुए दिख रहे हैं।
आप भी देखिये वीडियो:
रहकीम कॉर्नवाल की यह पारी रिकॉर्ड बुक में नहीं दर्ज होगी, क्योंकि एटलांटा ओपन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नहीं है। इस वजह से क्रिस गेल का टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी खेलने का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार रहेगा। आईपीएल 2013 में, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि एटलांटा ओपन में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और टूर्नामेंट के विजेता को $75,000 की प्राइज मनी मिलेगी।
वेस्टइंडीज के लिए रहकीम कॉर्नवाल ने नहीं किया है अभी तक टी20 डेब्यू
अलग-अलग टी20 लीग में अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाने वाले कॉर्नवाल को अभी तक वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अभी तक नौ टेस्ट खेले हैं लेकिन सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में देखना होगा कि हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनका चयन राष्ट्रीय टीम में होगा या नहीं।