Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 के 10वें मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 60 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया किंग्स की टीम की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके कारण टीम 14.3 ओवर में ही 100 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई, जवाब में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 10 ओवर में ही 101/4 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के गुडाकेश मोती (3/16) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत खराब रही और कप्तान फाफ डू प्लेसी दूसरे ही ओवर में 6 रन बनाकर चलते बने। अकीम ऑगस्टे भी 10 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। भानुका राजपक्षे के बल्ले से 7 रन आए, जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 19 रन की पारी खेली। रोस्टन चेस (2), डेविड वीजे (0) और टिम साइफार्ट (12) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। ऐसा लग रहा था कि 100 का स्कोर भी संभव नहीं होगा लेकिन निचले क्रम से मैथ्यू फोर्ड ने 21 गेंद पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेलकर टीम को शर्मिंदगी से बचा दिया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से गुडाकेश मोती और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए ओपनर्स ने किया काम आसान
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स को टिम रॉबिंसन और रहमानुल्लाह गुरबाज की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 5.2 ओवर में 62 रन जोड़े। इस जोड़ी को नूर अहमद ने तोड़ा और रॉबिंसन 20 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि, गुरबाज का तूफान जारी रहा और उन्होंने सात छक्के जड़ते हुए 19 गेंद पर 47 रन बनाए। इसके बाद, शाई होप 11 और आजम खान खाता खोले बिना ही आउट हो गए। शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 8 और कीमो पॉल ने नाबाद 1 रन बनाकर टीम को बिना किसी परेशानी के जीत दिला दी। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।