Rahmanullah Gurbaz record hundred: शारजाह में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान की जीत के हीरो उनके बल्लेबाज रहे, जिसमें विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक की अहम भूमिका रही। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 244/8 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान ने 48.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 245 के लक्ष्य को हासिल कर लिया। अजमातुल्लाह ओमरजई को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि मोहम्मद नबी (135 रन और 2 विकेट) प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
मुकाबले का पूरा हाल
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उसकी हालत खराब हो गई और स्कोर 72/4 हो गया। यहां से अनुभवी महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज की जोड़ी ने मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 145 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा। मिराज ने 66 रन की पारी खेली, वहीं महमूदुल्लाह ने 98 रन बनाए और शतक के नजदीक जाकर आउट हुए। अफगानिस्तान की तरफ से अजमातुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने भी 100 रन के अंदर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिर रहमानुल्लाह गुरबाज और अजमातुल्लाह ओमरजई ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। गुरबाज ने अपने करियर का आठवां वनडे शतक लगाया और आउट होने से पहले 120 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और सात जबरदस्त छक्के भी शामिल रहे। उनके आउट होने के बावजूद ओमरजई ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे और 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मोहम्मद नबी भी 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
गुरबाज ने की सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ बेहद खास लिस्ट में जगह बना ली है। वह अब क्विंटन डी कॉक और सचिन तेंदुलकर की खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 23 वर्ष की उम्र से पहले वनडे में 8-8 शतक जड़े थे और अब कुछ ऐसा ही कारनामा गुरबाज ने कर दिया है।