Rahul Dravid in IPL As A Coach : टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब राहुल द्रविड़ आईपीएल में नजर आ सकते हैं। उनके आईपीएल में कोच बनने की संभावना जताई जा रही है। राहुल द्रविड़ ने आईपीएल में इससे पहले भी कोचिंग की है और एक बार फिर वो इसी रोल में नजर आ सकते हैं।
राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया। इससे पहले 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ने वाले थे। हालांकि रोहित शर्मा के कहने पर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप तक रुकने का फैसला किया और इसके बाद भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया। उनकी जगह पर गौतम गंभीर को भारत का नया हेड कोच बनाया गया है।
राहुल द्रविड़ की अपनी पुरानी टीम में हो सकती है वापसी
वहीं अब खबर आ रही है कि राहुल द्रविड़ आईपीएल में कोचिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच बन सकते हैं। वो इस टीम के लिए पहले भी कोचिंग कर चुके हैं और एक प्लेयर के तौर पर भी खेल चुके हैं। इसी वजह से उनके राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनने की संभावना जताई जा रही है।
राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2013 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में भी टीम को पहुंचाया था। इसके बाद 2014 और 2015 के सीजन में वो राजस्थान रॉयल्स के मेंटर भी रहे थे। तब टीम ने टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर फिनिश किया था। अब एक बार फिर राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
आपको बता दें कि कुमार संगकारा इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कुमार संगकारा अपने पद पर बने रहते हैं या फिर राहुल द्रविड़ की नियुक्ति के बाद उन्हें हटा दिया जाता है।