भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दिग्गज सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की आलोचना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल का खराब दौर चल रहा है लेकिन वो हमारे सबसे सफल ओवरसीज ओपनर रहे हैं और ऐसे में हम लगातार उन्हें सपोर्ट करते रहेंगे।
केएल राहुल के खराब फॉर्म का सिलसिला लगातार जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सस्ते में आउट हो गए। केएल राहुल इस पारी में केवल एक ही रन बना सके और उनका फ्लॉप परफॉर्मेंस जारी रहा। पहली पारी में भी वो सिर्फ 17 रन ही बना सके थे। नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भी राहुल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने काफी धीमी पारी खेली थी और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। राहुल ने 71 गेंदों का सामना किया था लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 20 रन ही आये थे। दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद, उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। राहुल पिछली कई पारियों में अर्धशतक भी नहीं बना पाए हैं।
केएल राहुल खराब फॉर्म से बाहर आएंगे - राहुल द्रविड़
केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए कई दिग्गजों ने उन्हें टीम से ड्रॉप करने का सुझाव दिया है लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि मैनेजमेंट को इस बल्लेबाज पर पूरा भरोसा है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से केएल राहुल को अपने प्रोसेस पर ध्यान देने की जरूरत है। ये बस एक खराब दौर है। वो हमारे सबसे सफल विदेशी ओपनर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक लगाए थे और हम लगातार उन्हें सपोर्ट करते रहेंगे। मेरे हिसाब से उनके अंदर वो क्लास और क्वालिटी है कि इस तरह की चीजों से बाहर निकलकर सामने आ सकें। हम उनको तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं बताते हैं और केवल सिंपल बात करते हैं।