Rahul Dravid Farewell Speech: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच शानदार कार्यकाल रहा। भारतीय टीम ने द्रविड़ के कोचिंग में इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम किया। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 17 साल के लंबे इंताजर के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। हालांकि अब राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल समाप्त हो चुका है। ऐसे में राहुल की भारतीय टीम से विदाई से पहले एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपने फेयरवेल पर इमोशनल स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं।
राहुल द्रविड़ अपने फेयरवेल स्पीच के दौरान हुए इमोशनल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राहुल द्रविड़ अपने फेयरवेल की स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे इस शानदार याद का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया। आप सभी यह पल हमेशा याद रखेंगे। यह पल रन या विकेट के बारे में नहीं है। आप अपने करियर को भले ही याद नहीं रखें लेकिन इस तरह के पल को हमेशा याद रखेंगे। मैं आप सब पर इससे ज्यादा गर्व नहीं कर सकता। जिस तरह से आपने लड़ाई की जिस तरह से आपने एक टीम के रूप में काम किया कुछ निराशा भी हाथ लगी जहां हम टारगेट हासिल नहीं कर पाए लेकिन आपने उम्मीद नहीं छोड़ी।’
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, ‘पूरी टीम ने जो किया, सपोर्ट स्टाफ ने जो किया, जो कठिन काम और बलिदान हमने दिया उसपर पूरे देश को गर्व है। आपको भी खुद पर गर्व होना चाहिए। सभी ने अपने परिवार को इंजॉय करता देखने के लिए बहुत बलिदान दिया। आपके साथ आपके माता-पिता, पत्नी, बच्चे, कोच, भाई और कई लोगों ने बलिदान दिए इस ऐतिहासिक जीत को इंजॉय करने के लिए।’
द्रविड़ ने अपने फेयरवेल स्पीच में आगे कहा, ‘सभी का शुक्रिया। मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं। आमतौर पर ऐसा मेरे साथ नहीं होता है। मेरे लिए इसका हिस्सा होने से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। मेरे लिए इज्जत दिखाना, दयालु होना और जो आप सभी ने मेरे औऱ मेरे कोचिंग स्टाफ के लिए किया उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’