भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल द्रविड़ ने बताया है कि टीम इंडिया को किस डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत है।
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। बारिश के खलल के बाद अंतिम सेशन में खेल शुरू हुआ और दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने जरूरी 122 रन जुटाते हुए भारतीय टीम को पराजित कर दिया। साउथ अफ्रीका को 240 रनों का टार्गेट मिला हुआ था और उसे उन्होंने आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच निर्णायक हो गया है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी।
भारतीय टीम 60-70 रन कम बना पाई - राहुल द्रविड़
भारतीय टीम की हार को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक टीम इंडिया ने पहली पारी में काफी कम रन बनाए और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कोच के मुताबिक भारतीय टीम कम से कम 70 रन पीछे रह गई। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,
पहले दो टेस्ट मैचों में विकेट काफी चुनौतीपूर्ण रहा है और इसीलिए मैं बल्लेबाजों का साथ दूंगा। हालांकि हम अपनी बैटिंग में और सुधार कर सकते थे। अहम मौकों पर विकेट गंवाने की वजह से हम बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हमें लंबी पार्टनरशिप करनी चाहिए थी। पहली पारी में हम 60-70 रन और बना सकते थे। शायद उससे इस गेम पर काफी फर्क पड़ता।