क्या अब किसी भी टीम की कोचिंग नहीं करेंगे राहुल द्रविड़? दिया बड़ा हिंट

राहुल द्रविड
राहुल द्रविड और उनकी पत्नी की तस्वीर (image credit: x.com/ncsukumar1,mufaddal_vohra)

Rahul Dravid Hints On Future Plan: भारतीय क्रिकेट टीम के द्रोणाचार्य यानी वर्ल्ड कप विनिंग सफल हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। बतौर क्रिकेटर 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए राहुल द्रविड़ के हाथ निराशा लगी थी। मगर अब बतौर हेड कोच टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों पर अमर कर लिया है। टीम इंडिया ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी द्रविड़ की कोचिंग और रोहित की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था और रनर अप रही थी। वहीं 7 महीने बाद टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया।

इसके बाद द्रविड़ का बतौर कोच टीम इंडिया के साथ कार्यकाल भी खत्म हो गया। उसके बाद से लगातार उनके भविष्य को लेकर अटकलें लग रही हैं। कहीं आईपीएल में तो कहीं इंग्लैंड क्रिकेट में उनके कोचिंग करने पर चर्चा हो रही थी। अब द्रविड़ ने एक बयान दिया है जिससे उनके भविष्य को लेकर कुछ अटकलें लगने लगी हैं।

क्या अब कोचिंग नहीं करेंगे द्रविड़?

दरअसल हाल ही में राहुल द्रविड़ को एक इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया। यहां उन्होंने पब्लिकली बातचीत भी की। उन्होंने इंटरव्यू दिया और इस दौरान कई मजेदार बातें की। उन्होंने इस दौरान कई बार खुद को बेरोजगार कहा और लोगों से ईमेल पर नौकरियों के अवसर बताने की बात कही। इसी दौरान उन्होंने कहा,'मेरी पत्नी विजेता चाहती हैं कि मैं घर पर रहूं और अपने बेटों का ध्यान रखूं।' यानी इशारों-इशारों क्या द्रविड़ ने अपने परिवार के साथ समय बिताने की ओर इशारा किया है। फिलहाल इस पर कोई साफ पुष्टि नहीं कर सकता। यह महज एक बयान उन्होंने दिया था।

पत्नी ने भी द्रविड़ के लिए किया त्याग

आपको बता दें कि द्रविड़ की पत्नी विजेता पेशे से डॉक्टर थीं। जब उनकी शादी हो गई तो राहुल अपनी नेशनल ड्यूटी में व्यस्त रहते थे। एक क्रिकेटर की लाइफ एकदम आसान नहीं होती। वहीं उनकी पत्नी डॉक्टर थीं तो उनके ऊपर भी लोड था। ऐसे में जब पहला बेटा उनका हुआ तो विजेता ने द्रविड़ को अपना क्रिकेट ना छोड़ना पड़े इसलिए डॉक्टरी ही छोड़ दी। इसके बाद वह हाउसवाइफ बन गईं। अब निश्चित ही अगर द्रविड़ को पत्नी के लिए बच्चों का ध्यान रखने के लिए घर पर रहना पड़ा तो शायद वे इससे पीछे नहीं हटेंगे।

शानदार रहा द्रविड़ का कार्यकाल

राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में अपना कार्यभार बतौर कोच संभाला था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने एक के बाद एक कई सीरीज जीती। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम सेमीफाइनल में पहुंची। इसके बाद 2023 में टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला। फिर वनडे वर्ल्ड कप में टीम उपविजेता भी बनी। मगर टीम को एक आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार था जो उनके बतौर कोच आखिरी टूर्नामेंट में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर पूरा कर दिया। अब देखना होगा कि आने वाले समय में द्रविड़ का क्या फ्यूचर प्लान होता है। खबरें ये भी थीं कि वह आईपीएल में बतौर हेड कोच आ सकते हैं। मगर इस पर अभी उन्होंने खुद कुछ नहीं कहा है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications